[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नरहड़ में प्रशासन ने की अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई:100 से ज्यादा दुकानों के आगे से चबूतरे और टिन शेड हटाए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशनरहड़पिलानीराजस्थान

नरहड़ में प्रशासन ने की अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई:100 से ज्यादा दुकानों के आगे से चबूतरे और टिन शेड हटाए

नरहड़ में प्रशासन ने की अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई:100 से ज्यादा दुकानों के आगे से चबूतरे और टिन शेड हटाए

नरहड़ : नरहड़ में हजरत हाजिब शकरबार शाह की दरगाह के आसपास के क्षेत्र में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। तहसीलदार कमलदीप पूनिया के नेतृत्व में प्रशासनिक अमले ने दरगाह क्षेत्र में 100 से अधिक दुकानों के सामने बनाए गए चबूतरे, टिन शेड और बरामदे सहित अन्य कच्चे-पक्के अतिक्रमणों को आज हटा दिया।

नरहड़ दरगाह अजमेर के बाद राजस्थान की दूसरी बड़ी दरगाह है। मुस्लिम धर्मावलंबी ही नहीं, हिन्दू समाज के लोग भी दरगाह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। पिछले कुछ वर्षों में यहां होने वाले कार्यक्रमों में व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी। दरगाह तक पहुंचने वाले मुख्य मार्गों पर रिहायशी व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सामने किये गए अतिक्रमणों की वजह से होने वाली परेशानी को देखते हुए इन्हें हटाने का निर्णय लिया गया था।

नरहड़ ग्राम पंचायत द्वारा 1 जुलाई को नोटिस भी दिए गए थे, जिनमें 3 दिन में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी। बाद में तहसील प्रशासन द्वारा भी समझाइश की गई थी। अतिक्रमण नहीं हटाने पर आज पूरा प्रशासनिक अमला कार्रवाई के लिए पहुंचा और जेसीबी से अतिक्रमणों को ध्वस्त कर दिया गया।

कार्रवाई में तहसीलदार कमलदीप पूनिया के साथ सांख्यिकी अधिकारी रणसिंह, पटवारी राहुल सिंह शेखावत, ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार भास्कर आदि मौजूद रहे। अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस जाब्ता भी मौके पर तैनात रहा।

Related Articles