दीपपूरा गांव में ई-मित्र संचालक से लूटे लाखों रुपए:दुकान बंद कर जा रहा था घर, दुकानदारों ने बाजार बंद कर किया प्रदर्शन
दीपपूरा गांव में ई-मित्र संचालक से लूटे लाखों रुपए:दुकान बंद कर जा रहा था घर, दुकानदारों ने बाजार बंद कर किया प्रदर्शन
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के दीपपूरा गांव के पास एक ई-मित्र संचालक से मारपीट कर लाखों रुपए लूटने का मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार दीपपुरा निवासी ई-मित्र संचालक मनीष अग्रवाल सोमवार रात करीब 9:30 बजे अपनी दुकान बंद करके किसी काम से चंवरा चोफूल्या गया था। वहां से वापस अपने घर जा रहे थे। उसके साथ महेंद्र सैनी भी था। रास्ते में दीपपूरा के नजदीक नेवरी के रास्ते पर दो बाइक सवारों ने उनको रोककर झगडा किया। जिससे सिर में चोट मार कर घायल कर दिया और बैग में रखें करीब तीन चार लाख रूपए लेकर फरार हो गए।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी गोपाल लाल जांगिड़ मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। चारों तरफ नाकाबंदी करवा दी। लोगों को घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवार सुबह चंवरा चोफूल्या के बाजार बंद हो गए। लोगों ने अपनी दुकान बंद करके पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश की लेकिन वह नहीं माने।
ग्रामीणों का कहना है कि 2 महीने पहले इसी प्रकार से एक लूट की घटना हुई थी। इस प्रकार से इलाके में अपराध बढ़ रहे हैं। मामले को लेकर पुलिस थाने में अभी तक किसी प्रकार का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।