[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

76 नंबर फाटक अंडरपास का मामला फिर सुर्खियों में:सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष बोले- विधायक वाही-वाही लूटते है, जमीन एक्वायर नहीं की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

76 नंबर फाटक अंडरपास का मामला फिर सुर्खियों में:सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष बोले- विधायक वाही-वाही लूटते है, जमीन एक्वायर नहीं की

76 नंबर फाटक अंडरपास का मामला फिर सुर्खियों में:सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष बोले- विधायक वाही-वाही लूटते है, जमीन एक्वायर नहीं की

नीमकाथाना : नीमकाथाना शहर के 76 फाटक नंबर पर अंडरपास निर्माण का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है। एक तरफ नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी द्वारा विधानसभा में अंडरपास निर्माण कार्य की मांग उठने के बाद आज सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने प्रेस वार्ता की।

सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजोर ने कहा कि अंडरपास निर्माण का मुद्दा रेलवे ब्रिज बना तब से लेकर मामला चल रहा है। उस समय प्रावधान इस प्रकार के थे कि राज्य सरकार ने नगर पालिका को लेटर लिख कर जमीन एक्वायर करने को कहा, लेकिन ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो गया, नगरपालिका ने जमीन एक्वायर नहीं की। जिससे कि अंडरपास का कार्य नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार इनकी थी और नगर पालिका भी इनकी है, लेकिन इन्होंने कोई प्रयास नहीं किया। जब हमारी सरकार आई तो अंडरपास का कार्य चालू करने का प्रयास कर रहे हैं तो स्थानीय विधायक विधानसभा में खड़े होकर वाही वाही लूट रहे हैं।

उन्होंने कहा की अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जनता के हित में काम किया है और आगे भी जनता के हित में ही काम करेंगे।

इसके साथ ही नीमकाथाना में मुख्यमंत्री ने बजट में बिहारीपुर को जीएसएस पाटन कॉलेज को पीजी से यूजी कर्मोनत होने और चला में AEN कार्यालय स्वीकृत होने पर भी कहा उन्होंने कहा कि इन सभी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर मांग की थी जिस पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र को सौगात दी, लेकिन स्थानीय विधायक द्वारा इसका क्रेडिट लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में क्षेत्र को लोगों को यह सौगातें मिली है तो यह उनके द्वारा लाई गई सौगातें है उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस कार्यकाल में काम हुए थे वह उनके थे अब भाजपा की सरकार है तो भाजपा के कार्यकाल में जो काम होंगे वह हमारे होंगे।

Related Articles