सीकर : सीकर जिले की सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को धमकाने वाले बदमाश को अवैध हथियार सहित पकड़ा किया है। पटवारी चारगाह भूमि पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित कर रिपोर्ट बनाने के लिए गई हुई थी। इस दौरान आरोपी ने पटवारी को पिस्टल दिखा कर धमकी दी थी।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 जुलाई को पटवारी सुशीला कुमारी (32) निवासी सीकर ने बताया कि वह कार्यालय के आदेश से ग्राम ताजसर खेजड़ोलियान की चारगाह भूमि पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित कर रिपोर्ट बनाने के लिए गई हुई थी। इस दौरान खेजड़ोलियान निवासी नरेंद्र सिंह ने फोन कर दो अन्य नामज़द आरोपियों महेंद्र व मुकेश को बुलाया। आरोपियों ने महिला पटवारी को पिस्टल दिखाते हुए धमकाया तथा साजिश के तहत ट्रेप करवाने की धमकी दी। साथ ही आरोपियों ने पटवारी के साथ गाली-गलौज करते हुए राजकार्य में बाधा पहुंचाई। पटवारी ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया।
जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बिना नंबर के स्विफ्ट गाड़ी से अपने गांव की तरफ जा रहा है। तब पुलिस टीम ने आरोपी का पीछा किया और आरोपी को ताजसर छोटी को जाने वाले रास्ते पर हथियार सहित पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान महेंद्र (29) निवासी ताजसर छोटी, सीकर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध पिस्टल भी बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ अनेक स्थानों में 10 आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।