सफाई कर्मचारी भर्ती में आरक्षण का विरोध:विद्या विहार नगरपालिका के कार्मिकों ने की हड़ताल, कहा- अन्य समाज के लोग नियुक्ति के बाद नहीं करते मूल काम
सफाई कर्मचारी भर्ती में आरक्षण का विरोध:विद्या विहार नगरपालिका के कार्मिकों ने की हड़ताल, कहा- अन्य समाज के लोग नियुक्ति के बाद नहीं करते मूल काम

पिलानी : अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पिलानी के सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य निरीक्षक, जमादार, ऑटो टिपर सहित समस्त स्थायी एवं अस्थायी कर्मचारी सोमवार से झाडू डाउन आन्दोलन पर चले गए हैं। संगठन के प्रदेश महामंत्री रमेश कुमार ढेण्डवाल के नेतृव में सफाई कर्मचारियों ने विद्याविहार नगरपालिका ईओ भरत कुमार हरितवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश महामंत्री रमेश कुमार ढेण्डवाल ने बताया कि राजस्थान में सफाई कर्मचारियों की 25794 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति पूर्ववर्ती सरकार द्वारा जारी की गई थी। मौजूदा सरकार सफाई कर्मचारियों की भर्ती आरक्षण के तहत करवाना चाहती है। जिसका सफाई कर्मचारी समाज विरोध कर रहा है। ढेण्डवाल ने बताया कि 2018 की सफाई कर्मचारीयों की भर्ती भी आरक्षण के तहत की गई थी, जिसमें अन्य समाज के लोगों को नियुक्तियां तो मिल गईं लेकिन वे अपने मूल पद पर कार्य न कर दफ्तरों या अन्य विभागीय कार्य कर रहे हैं।
इन्होंने दिया ज्ञापन
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस संगठन के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर विद्या विहार नगरपालिका के सफाई कर्मचारीयों द्वारा ईओ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में रमेश कुमार ढेण्डवाल, माया गुर्जर, आशा, गुड्डी, सुनीता, रेणू, कमल, मुन्नी, सुनीता, आरती, विमला, पंकज, तीजा, बलकेश, भरत, अरुण, रणजीत, सुरेश, राधेश्याम, बलबीर, ओमप्रकाश, राहुल, श्यामलाल, बुद्धराम सहित अन्य सफाई कर्मचारी शामिल थे।