जैश ए मोहम्मद के चार खूंखार आतंकियों को मारने वाले जयसिंह वीरता पदक से सम्मानित
जैश ए मोहम्मद के चार खूंखार आतंकियों को मारने वाले जयसिंह वीरता पदक से सम्मानित

झुंझुनूं : जैश ए मुहम्मद के चार खूंखार आतंकियों को मारने वाले हंसासर निवासी सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी जयसिंह बाबल को पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया है।
दिल्ली में हुए सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार कल्ला ने यह पुरस्कार प्रदान किया। सीआरपीएफ की 182वीं बटालियन में पुलवामा में अपनी तैनाती के दौरान सहायक कमान अधिकारी जयसिंह बाबल ने 29 जनवरी 2022 को जैश ए मुहम्मद के कमांडर जहूर मंजूर वानी उर्फ जहूर टाइगर समेत चार आतंकियो को मार गिराया था। इस बहादुरी के लिए उन्हें पिछले साल 15 अगस्त को पुलिस वीरता पदक की घोषणा की गई थी।
जयसिंह बाबल पिछले तीन साल से जम्मू कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित पुलवामा इलाके में तैनात है। इससे पहले भी उन्हें 2019 में पुलिस उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है। उनके पिता इंद्रलाल बाबल भी सेवानिवृत्त फौजी है। जयसिंह बाबल को वीरता पदक मिलने पर गांव में खुशी का माहौल है।