चिड़ावा में राशन डीलर्स ने दिया धरना:मांग पूरी नहीं होने पर एक अगस्त से राशन वितरण बंद करने की दी चेतावनी
चिड़ावा में राशन डीलर्स ने दिया धरना:मांग पूरी नहीं होने पर एक अगस्त से राशन वितरण बंद करने की दी चेतावनी

चिड़ावा : राशन डीलरों ने विभिन्न मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया। धरने के माध्यम से डीलरों ने प्रतिमाह 30 हजार रुपए मानदेय, दो प्रतिशत छीजत का प्रावधान रखने, बकाया कमीशन दिलवाने की मांग की।
उन्होंने इससे पूर्व दिए ज्ञापन के माध्यम से चेताया कि मांगों को पूर्ण नहीं किए जाने की स्थिति में एक अगस्त से राशन वितरण बंद कर हड़ताल की जाएगी। डीलरों ने डोर स्टेप डिलीवरी का बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि सरकार डोर स्टेप डिलीवरी 3400 करोड़ रुपए व्यय कर रही, इसकी जगह राशन डीलरों के स्वास्थ्य, दुर्घटना पर बजट को खर्च करने का प्रावधान बनाया जाए।
इस दौरान राजस्थान राशन विक्रेता संघर्ष समिति के बाबूलाल, महावीर प्रसाद, सुरजीत सिंह, गजेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, चिड़ावा अध्यक्ष महावीर प्रसाद, महासचिव नितेश ओजटू, कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा, संघर्ष समिति संयोजक सुरजीत पचार, एड.संदीप शर्मा, गजेंद्र शर्मा, गजानंद कटारिया, सुरेश सैनी, भीम सिंह, नितेश कुमार, बसेसरलाल, महावीर प्रसाद, आत्माराम सैनी, अशोक कुमार, नरेश सैनी आदि मौजूद रहे।