[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरपंच पर हमला, कार को गड्ढे में गिराने की कोशिश की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सरपंच पर हमला, कार को गड्ढे में गिराने की कोशिश की

सरपंच पर हमला, कार को गड्ढे में गिराने की कोशिश की

सीकर : ग्राम पंचायत पूरां बड़ी के सरपंच पर जानलेवा हमला करने का मामला आया है। सरपंच की कार के आगे-पीछे गाड़ियां लगाकर बदमाश करीब 100 फीट पीछे धकेल दिया था और इसके बाद 10 फीट गहरे गड्ढे में उसे कार सहित गिराने का प्रयास किया गया। घायल सरपंच को एसके अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सरपंच ने नामजद लोगों के खिलाफ सीकर सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

पूरा बड़ी के सरपंच व रामपुरा निवासी प्यारेलाल नागा ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे वह रामपुरा से कांसली रास्ते पर चल रहे नरेगा कार्य को संभालने के लिए घर से कार में निकला था। कार में भागीरथमल भी था। मैं जैसे ही गांव की जोहड़ी पर पहुंचा तो वहां पर पहले से एक कैंपर व एक पिकअप खड़ी थी। दोनों गाड़ियों में 8-10 लोग थे। इन लोगों ने मेरी गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया व नरेगा महिला श्रमिकों को गाली-गलौच कर मेरी गाड़ी को पीछे से टक्कर मारने की कोशिश करने लगे। मैंने गाड़ी को आगे भगा लिया। थोड़ी देर बाद इनमें से एक गाड़ी को ओवरटेक करते हुए मेरी गाड़ी के आगे लगा दिया। दोनों गाड़ियों द्वारा मेरी कार के आगे-पीछे से टक्कर मारना शुरू कर दिया। वे मेरी कार को 100 फीट पीछे धकेलते हुए खेत की सीमा पर ले गए और कार को 10 फीट गहरे गड्‌ढे में पलटने का प्रयास किया। आरोप है कि इन गाड़ियों में दिनेश नागा व 8-10 उसके साथी थे। उन्होंने गाड़ी पर लाठियों व सरियों से ताबड़-तोड़ वार किए। मैं मुश्किल से जान बचाकर खेतों में भाग गया। आरोप है कि इससे पहले दिनेश के लोगों ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी थी। नागा ने 26 जुलाई को उसे देख लेने की धमकी दी थी।

Related Articles