किठाना में ग्रामीणों ने पौधे लगा देखभाल का लिया संकल्प
किठाना में ग्रामीणों ने पौधे लगा देखभाल का लिया संकल्प

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के किठाना में सोमवार को भाजपा नेता बबलू चौधरी की अगुवाई में ग्रामीणों ने पौधे लगा उनकी देखभाल का संकल्प लिया। गांव के लखाना जोहड़ में भाजपा नेता बबलू चौधरी ने कहा कि सावन में सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के साथ ही उनकी देखभाल का संकल्प लेना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पौधा मां के नाम अभियान शुरू किया है।
इस दौरान जिप सीईओ अंबालाल मीणा, सरपंच सुभिता धनखड़, उप सरपंच गीतासिंह, बलबीर धनखड़, सतवीर सोलाना, चन्द्रभान, धर्मेन्द्र नेहरा, बलवंत शर्मा, दाताराम धनखड़, मातुराम, प्यारेलाल, मोहरसिंह, अरूणसिंह, राजपालसिंह, मनोज सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, रामसिंह धनखड़, शीशराम, अनूप सिंह, राजकुमार, सुभाष धनखड़, नवीन लांबा, विनोद कुलहरी, बीडीओ प्रभुदयाल, जिप एक्सईएन विजेन्द्र ढ़ाका, चिड़ावा पंस विकास अधिकारी महेन्द्र मौजूद रहे। किठाना में भाजपा नेता बबलू चौधरी के नेतृत्व में पौधे लगाते ग्रामीण।