[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

यमुना नहर के पानी को लेकर किसान धरना जारी:पुरानी DPR व वंचित किसानों को मुआवजा देने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

यमुना नहर के पानी को लेकर किसान धरना जारी:पुरानी DPR व वंचित किसानों को मुआवजा देने की मांग

यमुना नहर के पानी को लेकर किसान धरना जारी:पुरानी DPR व वंचित किसानों को मुआवजा देने की मांग

बुहाना : झुंझुनूं जिले के बुहाना में यमुना नहर के पानी के लिए पुरानी डीपीआर मंजूर करने की मांग को लेकर धरना जारी है। अखिल भारतीय किसान महासभा की ओर से दिए जा रहे धरने का सोमवार को 15वां दिन रहा। सोमवार को धरने की अध्यक्षता विकास मान ने की।

विकास मान ने कहा- पुरानी डीपीआर के अलावा ओलावृष्टि व शीत प्रकोप से नष्ट हुई रबी 2022-23 की फसलों के मुआवजे से वंचित किसानों को मुआवजा देने की मांग भी की जा रही है। जब तक मांग पूरी नहीं की जाएगी, धरना जारी रहेगा।

उन्होंने किसानों को आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की। सोमवार को धरने पर अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश झारोड़ा, बुहाना प्रखंड अध्यक्ष रामकुमार यादव, सिंघाना प्रखंड सचिव विधाधर गर्सा, कामरेड रामेश्वर मैनाना, रामलाल कुमावत मौजूद रहे।

साथ ही विकास मान, राजेंद्र जांगिड़, गोकुल सिंह, रमेश कुहाड़वास, धर्मपाल, कोयली, दलीप, धर्मचंद, जय सिंह, प्रताप सिंह, सुमेर सिंह मानपुरा, योगेश बलौदा, सोमवीर बलौदा, राधेश्याम भवानीपुरा, विक्रम सिंह यादव सहड़ सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

Related Articles