बुखार के मरीजों के ब्लड का सैंपल लेकर डेंगू की जांच कराएं: कलेक्टर
स्वास्थ्य समिति की बैठक . मौसमी बीमारियों की रोकथाम के निर्दश दिए

सीकर : स्वास्थ्य विभाग की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक गुरुवार को कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी की अध्यक्षता में हुई। जिला परिषद सभागार में हुई बैठक में कलेक्टर ने मौसमी बीमारियां, एनसीडी सर्वे, स्क्रीनिंग, हैपेटाइटिस स्क्रीनिंग व उपचार, क्षय रोग उन्मूलन, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, टीकाकरण, प्रसव, मीसिंग डिलीवरी, परिवार कल्याण सहित योजनाओं की समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम पर जोर देते हुए अस्पतालों में बुखार से पीड़ित होकर आने वाले रोगियों की ब्लड स्लाइड लेकर मलेरिया, डेंगू की जांच करवाने के साथ साथ उपचार करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि एनसीडी की रैकिंग में सीकर जिला जून माह में छठे स्थान पर रहा। कलेक्टर ने एनसीडी, हैपेटाइटिस की स्क्रीनिंग के बाद रोगियों के उपचार करते हुए पोर्टल पर रिपोर्ट करना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया ने रोगियों की काउसलिंग पर जोर देते हुए सीएचओ को एक्टिवली काम करवाने के निर्देश दिए।
एडीएम हेमराज परिडवाल ने बरसात के मौसम को देखते हुए अस्पतालों में डोग बाइट के उपचार की दवाइयों तथा लक्ष्य के अनुसार वाटर सैम्पल लेकर भिजवाने के निर्देश दिए। आरसीएचओ डॉ. छोटेलाल गढवाल ने बताया कि संपूर्ण टीकाकरण में सीकर शहर व नेछवा की उपलब्धि कम है। बैठक में डब्ल्यूएचओ के डॉ अंकुर सांगवान, लेखा अधिकारी राजीव महला सहित सभी अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।