[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

यमुना नहर के पानी की मांग को लेकर धरना जारी:किसान महासभा बोलीं- 6 अगस्त को जनजागरण यात्रा निकालेंगे, 8 को होगा सम्मेलन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

यमुना नहर के पानी की मांग को लेकर धरना जारी:किसान महासभा बोलीं- 6 अगस्त को जनजागरण यात्रा निकालेंगे, 8 को होगा सम्मेलन

यमुना नहर के पानी की मांग को लेकर धरना जारी:किसान महासभा बोलीं- 6 अगस्त को जनजागरण यात्रा निकालेंगे, 8 को होगा सम्मेलन

झुंझुनूं : अखिल भारतीय किसान महासभा का धरना गुरुवार को 11वें दिन भी जारी रहा। वर्ष 1994 में हुए समझौते के अनुसार यमुना नहर का पानी देने, फसल खराबे का मुआवजा देने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में महिलाएं भी बुहाना में धरना स्थल पर पहुंचीं।

महासभा के राष्ट्रीय सचिव रामचंद्र कुलहरि ने बताया- वर्ष 1994 के यमुना जल समझौते के अनुसार यमुना नहर का पानी लाने के लिए पुरानी डीपीआर को मंजूर करने, ओलावृष्टि व शीत प्रकोप से नष्ट हुई रबी 2022-23 फसलों के मुआवजे से वंचित किसानों को मुआवजा देने और कुंभाराम लिफ्ट नहर परियोजना का सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जल्द से जल्द पानी लाने की मांग को लेकर 11 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे है।

6 अगस्त को धरना स्थल से जन जागरण यात्रा निकाली जाएगी। 8 अगस्त को बुहाना तहसील कार्यालय के सामने पंचायत समिति स्तरीय किसान सम्मेलन होगा। धरने पर ओमप्रकाश झारोडा, रामकुमार यादव, विधाधर गर्सा, रोतास यादव, रामकुमार निहालपुरा, भामाशाह के सी नेहरा, सरोज नेहरा, रामेश्वर मैनाना, नरोत्तम पाल, संदीप कुमार, रामचंद्र नेहरा, सूरजभान देवलावास, महेंद्र सिंह, विकास मान, निर्मला, कमला, सुनिता, सुमन, बाला, कमला नायक, प्रेम, सुनिता, उषा, सुशीला,रिशाला आदि मौजूद रहे।

Related Articles