बाबा स्वरूप नाथ के वार्षिक मेले में उमड़े श्रद्धालु:भजन संध्या में कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां, महिलाओं और बच्चों ने की खरीदारी
बाबा स्वरूप नाथ के वार्षिक मेले में उमड़े श्रद्धालु:भजन संध्या में कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां, महिलाओं और बच्चों ने की खरीदारी

सिंघाना : सिंघाना कस्बे के पहाड़ी स्थित ऐतिहासिक बाबा स्वरूप नाथ के वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। मेले में आसपास के क्षेत्र के लोगों ने बाबा के मंदिर में मत्था टेक खुशहाली की कामना की। बाबा स्वरूप नाथ विकास समिति की ओर से रात्रि को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें जयपुर के प्रसिद्ध लोक गायक कलाकारों की ओर से प्रस्तुतियां दी गई। आस-पास के गांव से आए भक्तों ने अपने बच्चों के जडूले उतरवाने के लिए बाबा के जयकारे लगाते हुए पहाड़ी पर चढ़ाई की।
पालिका चेयरमैन विजय कुमार ने बताया कि पहाड़ी स्थित बाबा स्वरूप नाथ का मंदिर क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था का प्रतीक है। हर वर्ष ग्रामीणों के सहयोग से मेले और भजन संध्या का आयोजन किया जाता है। जिसमें क्षेत्र के आसपास के अलावा दूरदराज के लोग भी बाबा के मंदिर में आकर खुशहाली की कामना करते हैं।
बाबा के मेले में हुकुमा की ढाणी, मुरादपुर, गुजरवास माकड़ों, खानपुर, इश्कपुरा, थली सहित आसपास के गांव के लोग बाबा के मंदिर में पहुंचकर मत्था टेक कर मनौती मांगी। मेला कमेटी की ओर से मेले में आने वाले भक्तों के लिए पेयजल और प्रसाद की व्यवस्था की गई।
इस दौरान मेले में बुहाना प्रधान हरीकृष्ण यादव, नगर पालिका चेयरमैन विजय कुमार भी पहुंचे और मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर श्रद्धालुओं से मंदिर परिसर में सहयोग करने की अपील की।
इस दौरान सिंघाना थानाधिकारी कैलाश चंद यादव पुलिस जाब्ते के व्यवस्था में सहयोग बनाने में लगे हुए थे। मेले में महिलाओं व बच्चों ने जमकर खरीदारी की। उमस भरी गर्मी को देखते हुए समाजसेवी संस्थाओं की ओर से जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई।
मेला कमेटी की ओर से आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर कैलाश पांडे, सुनील झाझडिया, किशन लाल, प्यारेलाल, बाबूलाल, सुभाष, संजय, अजीत, विनोद, भवानी, संतोष सैनी, नरेश राजोरा, राधेश्याम जांगिड़, अजय प्रधान, सुनील अग्रवाल, पवन कुमार सहित अनेक युवाओं की टीम ने व्यवस्था बनाने में सहयोग किया।