[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ओवरलोड वाहनों के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण:एसडीएम और एसपी को बोले- चालक श्रद्धालुओं से करते मारपीट, कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

ओवरलोड वाहनों के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण:एसडीएम और एसपी को बोले- चालक श्रद्धालुओं से करते मारपीट, कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन

ओवरलोड वाहनों के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण:एसडीएम और एसपी को बोले- चालक श्रद्धालुओं से करते मारपीट, कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन

नीमकाथाना : नीमकाथाना दरीबा गांव में ओवरलोड वाहनों को बंद करने को लेकर ग्रामीणों ने एडीएम ओर एसपी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणोंने एक दिन पहले गांव के ओवरलोड डंफरों और ट्रेलर को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया था और सड़क जाम पर जाम लगाया था। ग्रामीणों ने कहा कि अगर 7 दिन में कार्रवाई नही हुई तो ग्रामीण लामबंद होकर आंदोलन करेंगे।

सरपंच कुशाल कुमारी ने बताया कि दरीबा नीमकाथाना लिंक रोड सड़क सिंगल है जिसके ऊपर ओवरलोड ट्रक नियम विरुद्ध सैकड़ों की संख्या में गुजरते हैं। ओवरलोड ट्रेलरों से कई घटनाएं घट चुकी है जिस पर प्रशासन में आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है। चार महीने पहले परीक्षा देने जा रही एक बालिका की ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गई थी जिस पर भी प्रशासन ने आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। ना ही उसे परिवार को कोई सहायता मिली।

सरपंच ने बताया कि बालिका की मौत के बाद सदमे में बालिका की मां की भी मौत हो चुकी है, उस दिन भी ट्रकों को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया गया था।

ग्रामीणों ने बुधवार को गांव के ओवरलोड डंफरों और ट्रेलर को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया था
ग्रामीणों ने बुधवार को गांव के ओवरलोड डंफरों और ट्रेलर को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया था

संत रविदास ने बताया कि प्रशासन ने ओवरलोड वाहनों को बंद करने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस सड़क पर कई धार्मिक तीर्थ स्थल और स्कूल हैं, ओवरलोड ट्रकों के ड्राइवर दादागिरी और मनमानी करते हैं, छोटे गाड़ी चालकों को साइड नहीं देते, छोटे वाहन चालकों के साथ मारपीट करते हैं।

जिला परिषद सदस्य संतोष मीणा ने बताया कि डंपर तेज रफ्तार में चलते हैं आए दिन हादसे हो रहे हैं लेकिन प्रशासन कार्रवाई करने में नाकाम है, अगर 7 दिन के अंदर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण लामबंद हो जाएंगे और सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

ग्रामीण बोले- नंबरों पर ग्रीस लगाकर दौड़ाते है

ग्रामीणों ने एडीएम अनिल महला को कहा कि दिन और रात ओवरलोड वाहन चालक वाहनों की नंबर प्लेट पर ग्रीस लगाकर चलते हैं और हादसा करके भाग जाते हैं उनके नंबरों की पहचान भी सही तरीके से नहीं हो पाती है।

Related Articles