एसएफआई ने गर्ल्स कॉलेज में लगाया प्रवेश सहायता शिविर:स्टूडेंट्स को दस्तावेजों सत्यापन करवाने में कर रहे मदद
एसएफआई ने गर्ल्स कॉलेज में लगाया प्रवेश सहायता शिविर:स्टूडेंट्स को दस्तावेजों सत्यापन करवाने में कर रहे मदद

नीमकाथाना : नीमकाथाना छात्र संगठन एसएफआई ने नीमकाथाना की कमला मोदी गर्ल्स कॉलेज में सहायता शिविर लगाया है। शिविर से स्टूडेंट्स को प्रवेश सम्बंधित जानकारी मिलेगी।
एसएफआई इकाई अध्यक्ष किरण सैनी ने बताया कि दोनों कॉलेज में एसएफआई की कॉलेज इकाइयों द्वारा सहायता शिविर का शुरू किया गया। सचिव साधना सिंघल ने बताया कि जो भी स्टूडेंट्स स्नातक में अभी दस्तावेज सत्यापन के लिए आ रहे हैं तो उनको किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े आसानी से दस्तावेज सत्यापन का कार्य पूरा हो जाए इसलिए एसएफआई सहायता शिविर का आयोजित किया हैं।
कॉलेज की जिम्मेदारी एसएफआई के कार्यकर्ताओं को दी गई हैं। इकाई संयुक्त सचिव मोनू जिलोवा ने बताया कि प्रथम वर्ष में प्रवेश लिए है स्टूडेंट्स कॉलेज में आते हैं उनको कॉलेज कैंपस के बारे में इतना पता नहीं रहता तो उनके किसी प्रकार की समस्या न आए इस के लिए एसएफआई हर वर्ष सहायता शिविर लगाती है। किरण सैनी, तीजा, मोनू जिलोवा, रविना वर्मा, मुस्कान, मिंटू जांगिड़, प्रियंका सैनी, कशिश सहित एसएफआई स्टूडेंट्स मौजूद रहे।