पत्नी से झगड़े के बाद पति की मौत:रेलवे ओवरब्रिज के पास मिला शव,साले सहित अन्य लोगों पर हत्या का आरोप
पत्नी से झगड़े के बाद पति की मौत:रेलवे ओवरब्रिज के पास मिला शव,साले सहित अन्य लोगों पर हत्या का आरोप

सीकर : सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके में युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। पति-पत्नी के झगड़े के बाद आज रेलवे ओवरब्रिज के नीचे युवक का शव मिला। परिवार ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
लक्ष्मणगढ़ पुलिस थानाधिकारी महेंद्र सिंह के अनुसार आज नरोदड़ा रेलवे ओवरब्रिज के पास युवक का शव मिला, जिसकी पहचान महावीर (42) निवासी नरोदड़ा के रूप में हुई है।
मृतक के भाई ने मामला दर्ज करवाया है कि महावीर की रात को उसकी पत्नी से झगड़ा हुआ। ऐसे में पत्नी ने अपने भाई विजय सहित 5-6 अन्य लोगों को बुलाया और मारपीट करके महावीर की हत्या कर दी। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।