[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ठेका कर्मचारियों ने दो घंटे कार्य बहिष्कार किया:धरना देकर विरोध जताया, RLSDC बोर्ड का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ठेका कर्मचारियों ने दो घंटे कार्य बहिष्कार किया:धरना देकर विरोध जताया, RLSDC बोर्ड का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग

ठेका कर्मचारियों ने दो घंटे कार्य बहिष्कार किया:धरना देकर विरोध जताया, RLSDC बोर्ड का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग

झुंझुनूं : झुंझुनूं में आरएलएसडीसी बोर्ड का नोटिफिकेशन जारी कर ठेका प्रथा को खत्म करने की मांग की गई है। इसे लेकर मंगलवार को बीडीके अस्पताल में कार्यरत संविदा ठेका कर्मचारियों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया। अस्पताल में ही धरना देकर विरोध दर्ज करवाया गया।

संविदाकर्मी अमित ने बताया- संविदा कर्मचारियों को शोषण मुक्त कराने के लिए ठेका प्रथा को समाप्त कर अक्टूबर 2023 में पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान आरएलएसडीसी बोर्ड गठन किया था। इस बोर्ड को कैबिनेट मंत्रिमंडल की मंजूरी भी मिल चुकी है, लेकिन नोटिफिकेशन आज तक जारी नहीं किया गया है।

जबकि झुंझुनूं के अलावा अन्य जगह सैलरी बढ़ाई जा रही है, परमानेंट भी किया है और समय पर सैलरी भी मिल रही है। लेकिन झुंझुनूं में अब तक ऐसा नहींं हुआ है, यहां ठेका कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। पीएफ और सैलरी समय पर नहीं मिल रही है। इसी कारण हमारी मांग है कि हमें नियम 2022 में शामिल करें। उन्होंने बताया कि अगर जल्द ही मांग पूरी नहीं की की गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।

धरने के बाद संविदा कर्मचारियों की ओर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द नियम 2022 में शामिल करने की मांग की गई। इस दौरान प्रशान्त सैनी, अर्चना, विक्रम, सरिता, कुलदीप, मीना देवी, सुमित्रा, प्रमोद, योगेश, बलजीत, मुकेश, विकास सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles