विवाहिता से गैंग रेप के चार बदमाश गिरफ्तार:अकेली महिला को देख कर बदमाशों ने बंधक बना कर किया था महिला से गैंगरेप
विवाहिता से गैंग रेप के चार बदमाश गिरफ्तार:अकेली महिला को देख कर बदमाशों ने बंधक बना कर किया था महिला से गैंगरेप

जयपुर : विद्याधर नगर थाना पुलिस ने विवाहिता से हुए गैंगरेप के मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया हैं। इन बदमाशों ने एक महिला को आश्रय देने के लिए घर लेकर गए और वहां पर महिला के साथ कई घंटों तक बंधक बनाकर गैंगरेप किया। पीड़िता जब बदमाशों से बच कर अपने घर पहुंची तो पुलिस को जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह ने बताया कि 22 जुलाई को महिला ने थाने पहुंच कर रिपोर्ट दी की उसे आरिफ नाम का लड़का मिला तथा मदद करने के बहाने अपने कमरे पर ले गया और उसके बाद आरोपी ने उसे नशीला पद्धार्थ पिलाया। जिस के बाद आरोपी ने अपने साथियों को बुला कर उस के साथ गलत काम किया। शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। जिस पर एसीपी शास्त्री नगर के सुपरवीजन में जांच शुरू की गई। जिस में विद्याधर नगर थाना सीआई सहित थाना पुलिस की टीम को रखा गया।
पीड़िता से मिली जानकारी पर पुलिस टीम ने खोज निकाले बदमाश- गठित टीम ने पीड़िता द्वारा दी गयी जानकारी व सूचना के आधार पर अथक प्रयास कर अज्ञात मुलजिमों को चिन्हित किया। बदमाशों को चिन्हित करने के पश्चात लोकल सूचना व तकनीकी सहायता से बदमाश अमन कुरैशी ( 21) निवासी मकान नम्बर ए-307 सैक्टर 8 विद्याधरनगर जयपुर, शाकीर कुरैशी (20) साल निवासी सी-380 सैक्टर 8 विद्याधर नगर जयपुर, शाहबा खान (24) साल निवासी मकान नम्बर ए-386 सैक्टर 8 विद्याधरनगर जयपुर और अलताफ खान (26) निवासी गॉव मुजाना पुलिस थाना ओडवारा जिला बस्ती बस्ती उतर प्रदेश हाल किरायेदार मकान नम्बर ए-386 सैक्टर 08 पुराना विद्याधर नगर जयपुर को गिरफ्तार किया।