[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बासियाल रिजर्व कंजर्वेशन को सफारी के रूप में विकसित करने, चारों बांध को नहर से जोड़ने, समदेडा तालाब के पास र्टेनिंग सेंटर खोलने की मांग का मुद्दा उठाया, गाडराटा में बांध बनने से क्षेत्र वासियों को मिलेगा लाभ… विधायक गुर्जर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बासियाल रिजर्व कंजर्वेशन को सफारी के रूप में विकसित करने, चारों बांध को नहर से जोड़ने, समदेडा तालाब के पास र्टेनिंग सेंटर खोलने की मांग का मुद्दा उठाया, गाडराटा में बांध बनने से क्षेत्र वासियों को मिलेगा लाभ… विधायक गुर्जर

फोटो: खेतड़ी नगर। विधान सभा में संबोधित करते विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर

खेतड़ीनगर : खेतड़ी विधायक ने सोमवार को विधानसभा में क्षेत्र के बांधों को यमुना नहर से जोड़ने, बांसियाल रिजर्व कंजर्वेशन में सफारी के रूप में विकसित करने, गाडराटा में बांध बनाने, समदेडा तालाब के पास टर्निग सेंटर खोलने की मांग का मुद्दा उठाया। खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने विधान सभा में कहा कि खेतड़ी उपखंड में सिर्फ कृषि ही एक मात्र कमाई का साधन है लेकिन खेतड़ी अरावली पहाड़ियों से घिरा होने के कारण लगभग क्षेत्र सुखा एवं जलास्य भी सुख गए है। क्षेत्र में पानी नही होने के कारण लोगों को अन्य राज्यों में पलायन होने के लिए मजबुर होना पड़ रहा है। उन्होंने ने भुजल के संरक्षण के लिए छोटे-छोटे बांध और जलास्यों का निर्माण करवाने की मांग की जिससे क्षेत्र के किसान फिर से कृषि कर सके। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में दो रिजर्व कंजर्वेशन है, उनकी मुलभुत सुविधाएं विकसित कर दी जाएं। उन्होंन जल संसाधन मंत्री से मांग कि खेतड़ी विधान सभा क्षेत्र में अजीत सागर बांध, मोड़ी ईलाखर बांध, रंवा बांध व काला भूजा चार बड़े बांध है। काफी समय से सुखे के कारण चारों बांध अपना अस्तित्व खो रहे है। अगर चारों बांधों का जिर्णोदार कर यमुना नहर से जोड़कर इनको भर दिया जाएं तो क्षेत्र में पानी की समस्या खत्म हो सकती है।

कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना में जल जिवन मिशन के तहत वंचित गांवों को भी जौड़ा जाएं साथ ही गाडराटा ग्राम पंचायत में बांध का निर्माण किया जाएं जिससे क्षेत्र वासियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने विधान सभा में अगवत करवाया कि जल संसाधन विभाग अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा एनिकट, एवं जल संग्रहण के लिए आवश्यक कार्य योजना बनाने की आवश्यकता है, ताकी गिरते हुए भु-जल को फिर से रोका जा सके। उन्होंने वन एवं पर्यावरण के संबंध में वन मंत्री से मांग की क्षेत्र में बांसियाल रिजर्व कंजर्वेशन को संरक्षित करने, बांसियाल रिर्जव कंजर्वेशन की दिवार की ऊचाई चार फिट है जिसके कारण जंगली जानवरों को बाहर आने से रोका नही जा सकता इस लिए दिवार को ऊचाई अधिक करने व तार फैसिंग करने की मांग की। बांसियाल कंजर्वेशन में समदेडा तालाब के पास एक चौकी व र्टेनिंग सेंटर बनाने की मांग की। उन्होंने पुरे रिर्जव को सफारी के रूप में विकसित किया जाएं तो क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होगे।

Related Articles