कारगिल शहीद रजत जयंती समारोह में भाग लेने के लिए घर घर जाकर दिया निमंत्रण
कारगिल शहीद रजत जयंती समारोह में भाग लेने के लिए घर घर जाकर दिया निमंत्रण

खेतड़ीनगर : अंतर्राष्ट्रीय संगठन मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संरक्षण के तहत जयपुर के बिरला ऑडिटोयर में 26 जुलाई शुक्रवार को राजस्थान कारगिल शहीद वीरांगनाओं का रजत जयंती समारोह मनाया जाएंगा। समारोह में भाग लेने के लिए संगठन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को घर घर जाकर निमंत्रण दिया। संगठन के नीमकाथाना जिला अध्यक्ष उम्मेद सिंह मान ने बताया कि जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में 26 जुलाई शुक्रवार को होने वाले कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती समारोह में राजस्थान के सभी कारगिल शहीद की वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा। वीरांगनाओ को समारोह में भाग लेने के लिए पोस्टर विमोचन कर घर-घर जाकर निमंत्रण दिया। साथ ही खेतड़ी डीएसपी जुल्फिकार अली, खेतड़ी सीआई भंवरलाल कुमावत, मेहाडा एसएचओ सरदारमल, खेतड़ी प्रधान मनीष गुर्जर एवं पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर तथा नायब तहसीलदार पदम सिंह मीना को भी पोस्टर के मार्फत निमंत्रण दिया। इस मौके पर नीमकाथाना जिला अध्यक्ष उम्मेद सिंह मान, समाज सेवी राजमल मान गोरीर, जोगेंद्र मान, संजय मीणा ने निमंत्रण पत्र प्रदान किए।