खेतड़ी विधायक ने किया पशु अस्पताल का लोकार्पण:सड़क का भी किया शिलान्यास, बोले- डाबला से पिलानी रेल लाइन का काम भी होगा जल्द शुरू
खेतड़ी विधायक ने किया पशु अस्पताल का लोकार्पण:सड़क का भी किया शिलान्यास, बोले- डाबला से पिलानी रेल लाइन का काम भी होगा जल्द शुरू

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के देवता गांव में रविवार को पशु अस्पताल भवन का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक धर्मपाल गुर्जर, विशिष्ट अतिथि कर्नल रामौतार सिंह, और पूर्व सरपंच हुकमीचंद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच रघुवीर सिंह ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर पशु अस्पताल के नए भवन का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से डाबला से पिलानी तक रेल लाइन डालने का कार्य जल्द शुरू किया जा रहा है। खेतड़ी कॉपर प्रोजेक्ट के संचालन के दौरान रेल सेवा हुआ करती थी, लेकिन प्रोजेक्ट बंद होने के बाद रेलवे लाइन को हटा दिया गया था। अब सरकार की ओर से दोबारा से सर्वे करवाकर लाइन डाली जाएगी। क्षेत्र में रेल सेवा का संचालन होने से लोगों को काफी फायदा होगा और क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी।
विकास कार्यों की घोषणा
विधायक गुर्जर ने कहा कि, खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के अजीत सागर बांध, मोड़ी ईलाखर बांध, रंवा बांध, और काला भूजा बांध लोगों के लिए जीवनदायिनी हुआ करते थे। आज इनमें पानी नहीं होने से क्षेत्र में पेयजल का संकट बना हुआ है। यमुना का पानी आने पर खेतड़ी क्षेत्र में बने चारों बांधों को नहर से जोड़कर पेयजल की समस्या का समाधान किया जाएगा।
इसके साथ ही 10 लाख रुपए के ट्यूबवेल, खटाणा की ढाणी से जीता का बास तक बनने वाली 45 लाख रुपए की सड़क का शिलान्यास किया। विधायक गुर्जर ने देवता गांव में 20 लाख रुपए के विकास कार्य और आंगनबाड़ी खोलने की घोषणा की।
ग्रामीणों ने विधायक का माल्यार्पण कर सम्मान किया। इस मौके पर हरिराम गुर्जर, शीशराम नंगली, झंडूराम, रामनिवास, सज्जन बजाड़, हेमराज, कृष्ण कुमार, रोहिताश, प्रीतम शर्मा, सुभाष कसाणा, दाताराम, रामेश्वर, ओंकारमल, अमरसिंह बजाड़, ग्यारसीलाल, मालाराम, संजय देव, प्रताप सिंह, प्रभू राजोता, रोहिताश मनकस सहित अनेक लोग मौजूद थे।