मलसीसर में शहरी सेवा शिविर:महिला एवं बाल विकास विभाग ने की अन्नप्राशन और गोद भराई की रस्म
मलसीसर में शहरी सेवा शिविर:महिला एवं बाल विकास विभाग ने की अन्नप्राशन और गोद भराई की रस्म

मलसीसर : मलसीसर नगर पालिका में शहरी सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग, अलसीसर ने महत्वपूर्ण रस्में निभाई। इस दौरान मलसीसर की रेखा कंवर की बेटी का अन्नप्राशन संस्कार किया गया, वहीं सिमरन की गोद भराई की रस्म संपन्न हुई। विभाग ने इन अवसरों पर संबंधित महिलाओं को फल, कपड़े, चूड़ा और मेहंदी भेंट की। इस मौके पर शिविर प्रभारी छगनलाल मीणा, आरती शर्मा, इंदुबाला, आशा मील, तेजाराम कटारिया और अब्दुल मजीद सहित क्षेत्र के कई लोग उपस्थित रहे।