[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूरजगढ़ मोड़ पर पिकअप-डस्टर की टक्कर:दोनो वाहन क्षतिग्रस्त, पिकअप में बैठे दो लोग घायल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सूरजगढ़ मोड़ पर पिकअप-डस्टर की टक्कर:दोनो वाहन क्षतिग्रस्त, पिकअप में बैठे दो लोग घायल

सूरजगढ़ मोड़ पर पिकअप-डस्टर की टक्कर:दोनो वाहन क्षतिग्रस्त, पिकअप में बैठे दो लोग घायल

चिड़ावा : चिड़ावा के सूरजगढ़ मोड़ पर आज सुबह सड़क हादसा हो गया। एक पिकअप वाहन और डस्टर कार की टक्कर में पिकअप सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना सुबह करीब नौ बजे हुई। डस्टर कार सूरजगढ़ मोड़ से बाइपास की ओर जा रही थी, जिसमें तीन लोग सवार थे। वहीं सामान से भरा पिकअप वाहन बाइपास से सूरजगढ़ मोड़ की तरफ आ रहा था, जिसमें चालक सहित दो लोग सवार थे।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस भिड़ंत में पिकअप में सवार दोनों व्यक्तियों को चोटें आईं, जिन्हें तुरंत एक निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया। डस्टर कार में सवार लोगों को थोड़ी चोटें आईं। हादसे के बाद कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलने पर चिड़ावा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू करवाया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त पिकअप वाहन को थाने ले जाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles