सीकर से 17 साल का नाबालिग लापता:नोट में लिखा- बहुत दूर जा रहा हूं, मुझे तलाश न करें; 12वीं क्लास में पढ़ता था
सीकर से 17 साल का नाबालिग लापता:नोट में लिखा- बहुत दूर जा रहा हूं, मुझे तलाश न करें; 12वीं क्लास में पढ़ता था

सीकर : 17 साल के नाबालिग लड़के का घर से लापता हो जाने का मामला सामने आया है। लड़का बिना बताए अपना सामान व पैसे लेकर कहीं चला गया जिसका अभी तक पता नहीं चला। लड़के के रूम से उसका लिखा हुआ नोट मिला है। मामला सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र का है।

पुलिस को दी रिपोर्ट में लड़के के चचेरे भाई महेंद्र कुमार (23) निवासी नीमकाथाना, हाल किराएदार विवेक कॉलोनी नवलगढ़ रोड, सीकर ने बताया कि वह पिछले कई सालों से सीकर में किराए के मकान में रह रहा है। पिछले 20 दिन से उसके चाचाजी नाथूराम गुर्जर का लड़का रिशु गुर्जर (17) उसके साथ मकान में रह रहा था। रिशु श्रीकल्याण स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ता था।
रिशु शुक्रवार दोपहर को बिना बताए कहीं चला गया। वह रूम से अपना सामान व 500 रुपए भी ले गया। लड़के के कमरे में एक नोट मिला है जिस पर लिखा हुआ कि ‘मैं रिशु जा रहा हूं, कृप्या ढूंढने का प्रयास न करें। मैं वापस नहीं आऊंगा…बार-बार कह रहा हूं मुझे तलाश न करें। मैं बहुत दूर जा रहा हूं मुझे तलाश न करें।
लड़के के लापता होने के बाद परिजनों ने उसकी काफी जगह तलाश की और रिश्तेदारों, दोस्तों को यहां भी पता किया लेकिन अभी तक लड़के का कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद परिजनों ने मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश कर रहे है।