शिक्षक संघ ने समस्याओं पर कलेक्टर को ज्ञापन दिया
शिक्षक संघ ने समस्याओं पर कलेक्टर को ज्ञापन दिया

सीकर : राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभागीय शिक्षक संघ ने मंगलवार को जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी को मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन ने संस्कृत शिक्षा विभाग में एक से ज्यादा विषयों में पदोन्नत हुए संस्कृत शिक्षक सहित अन्य विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर से मुलाकात की। ज्ञापन संगठन के सीकर संभागीय अध्यक्ष अनिल भारद्वाज एवं जिलाध्यक्ष गजानंद शर्मा के नेतृत्व में संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा सौंपा गया। इस दौरान ललित किशोर शर्मा, कुरडाराम, जय चन्द लखानी, श्रवण शर्मा सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।