[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मातमी धुनों के बीच ताजिए निकाले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मातमी धुनों के बीच ताजिए निकाले

हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मातमी धुनों के बीच ताजिए निकाले

सीकर : मोहर्रम पर बुधवार को जिलेभर में पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत की याद में मातमी धुनों के बीच ताजिए निकाले गए। इनमें मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। ढोल ताशों के बीच शहर में ताजियों का प्रमुख मार्गो से जुलूस निकाला गया। इसके बाद शाम को ताजियों को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। इससे पहले दोपहर को इमामबाड़ों से ताजिए निकलने शुरू हुए। शहर में कई जगहों से ताजियों का जुलूस निकाला गया। सबसे बड़ा ताजिया मोहल्ला सुल्तान शाह से निकाला गया, जो सबसे आगे रहता है। जाट बाजार से बावड़ी गेट, सुभाष चौक, नानी गेट, सालासर बस स्टैंड होते हुए वापस इमाम बाड़ों में पहुंचाए गए। मोहल्ला कुरैशियान, बिसायतियान, दराब का मोहल्ला, मोहल्ला धोबियान, धोद रोड, मोहल्ला कारीगरान, बिसायतियान चौक, मोहल्ला जमीदरान, रोशनगंज, मोचीवाड़ा, हुसैन गंज आदि जगहों से ताजिए निकाले गए। इस दौरान सभापति जीवण खां, पार्षद पप्पू पहलवान सहित मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।

ताजियों के जुलूस के दौरान पहलवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। जाट बाजार में पप्पू पहलवान की अगुवाई में अखाड़ा हाजी अल्लादीन उस्ताद शाबरीनप व्यायामशाला के पहलवानों ने करतब दिखाए। अकरम उस्ताद, जुल्फिकार, शरीफ, सज्जू खत्री, गुलाम शब्बीर पापा खत्री, हाफिज पंवार सहित कई पहलवानों नें करतब दिखाए। पप्पू पहलवान ने नुकीली कील की चौकी पर लेटकर पत्थर को तुड़वाया। साथ ही सीने से सरिया मोड़ना, लट्टू का चक्कर घुमाना, मुंह से आग को गोला निकालना आदि करतब दिखाए। ताजियों के जुलूस के दौरान जाट बाजार में कुछ युवक आपस में उलझ गए। लोगों ने युवकों से समझाईश कर मामला शांत करवाया। ताजिए जुलूस के दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बदली गई। कई रूट डायवर्ट किए।

वहीं कई जगहों पर नो-एंट्री रही। ताप​िड़या बगीची, अजमेर स्टैंड, सालासर स्टैंड से नानी गेट, कोतवाली रोड, फतेहपुरी गेट, गणेश जी मंदिर से दूपहिया, चार पहिया वाहन एवं भारी वाहनों की एंट्री बंद रखी गई। वहीं सालासर की तरफ से आने वाले वाहनों को चंदपुरा चौराहा, अग्निशमन कार्यालय, रायजी का कुआं निर्मल रेस्टोरेन्ट के सामने से होते हुए चांदपोल गेट दूजोद गेट से, रामलीला मैदान, राणी सती रोड, अम्बेडकर सर्किल होते हुए बजरंग कांटा, बस डिपो की तरफ डायवर्ट किया गया।

मोहल्ला बिसायतियान में हुई अखाड़ा प्रतियोगिता : मोहल्ला बिसायतियान में अखाड़ा प्रतियोगिता हुई। शेख चिराग अखाड़े द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि जनाब हाजी इब्राहिम शेख जीएम ग्रुप के निदेशक, वार्ड 36 के पार्षद साबिर बिसायती, पूर्व पार्षद जहिर सेय्यद, युवा वेलफेयर इन्तेजामिया समिति के सलाहकार अब्दुल रजाक बुरहान, हाजी इस्लाम शेख, वार्ड नं 35 के पार्षद यूनुस बिसायती, भाजपा युवा नेता यूसुफ शेख, कॉमरेड इम्तियाज कुरैशी, एडवोकेट फिरोज मुग़ल, सलमान शेख थे। अतिथियों ने अखाड़े के उस्ताद हाजी अब्दुल सलाम बुरहान का माला एवं पगड़ी की दस्तार बंदी करवाई गई। इस दौरान अखाड़े के खिलाड़ियों ने विभिन्न करतब दिखाए।

Related Articles