[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पर्यावरण संरक्षण में सभी की भागीदारी अनिवार्य – अम्बालाल मीणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पर्यावरण संरक्षण में सभी की भागीदारी अनिवार्य – अम्बालाल मीणा

पर्यावरण संरक्षण में सभी की भागीदारी अनिवार्य - अम्बालाल मीणा

चिड़ावा : वर्षाजल संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण की मुहिम जारी रखते हुए चिड़ावा की स्वंय सेवी संस्था रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान एंव चिड़ावा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सारी के संयुक्त तत्वाधान में और राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सहयोग से मंगलवार को चिड़ावा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सारी के गांव मालुपुरा एंव ग्राम पंचायत किशोरपुरा के गांव पदमपुरा में छायादार एंव फलदार पौधों का रोपण किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अम्बालाल मीणा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, झुंझुनूं, विशिष्ट अतिथि राजेश मीना जिला विकास अधिकारी राष्ट्रीय और ग्रामीण विकास बैंक, झुंझुनूं, ब्रजेश गुप्ता उपखण्ड अधिकारी चिड़ावा,कमलदीप पूनिया तहसीलदार चिड़ावा, सहायक अभियंता महेन्द्र सिंह, संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल एंव ग्रामीणों द्वारा नीम का पौधा लगाया गया। कार्यक्रम में संस्थान के कृषि एंव वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भटट्, जल संसाधन एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा, ग्राम विकास समिति के शेरसिंह, सचिव महताब योगी व अन्य सदस्यों के सानिध्य में पौधारोपण किया गया। ग्राम विकास समिति एंव ग्रामीणों द्वारा आये हुए अतिथियों का माल्यापर्ण और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मालुपुरा में प्राथमिक पाठशाला के पीछे सार्वजनिक भूमि के 10 बीघा क्षेत्रफल में से 5 बीघा पर 800 छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया गया। शेष बची 5 बीघा भुमि में संस्थान द्वारा अनुसंधान के तौर पर पौधारोपण आगामी सितम्बर माह में (बारिश के अंतिम दिनों में) करवाया जाएगा जो कि एक लीटर पानी से पौधारोपण की तकनीक पर किया जाएगा जिसके लिए क्रियान्वयन जारी है। पदमपुरा में श्याममंदिर प्रांगण में 191 पौधों का रोपण किया गया जिनमें मालाबार नीम, गुलर, अल्सट्राॅनिया, अशोक, जामुन, बरगद, कचनार, गुलमोहर आदि का पौधारोपण किया गया। इन सभी पौधों की सुरक्षा के लिए चारो तरफ तारबंदी की व्यवस्था एंव सिंचाई हेतु ड्रीप की व्यवस्था संस्थान द्वारा करवायी गयी है पौधों की समय-समय पर देखरेख एंव सुरक्षा की जिम्मेदारी मनरेगा ग्राम पंचायत सारी एंव मालुपुरा ग्रामीणों ने ली है।

कार्यक्रम के समापन के बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंव खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय और ग्रामीण विकास बैंक द्वारा चल रहे नाॅन वाटरशेड परियोजना के तहत संचालित कार्यो मुख्यतः सार्वजनिक पौधारोपण, पुनर्भरण कूप, वर्षाजल संग्रहण कुण्ड आदि का अवलोकन किया। संस्थान के परियोजना प्रबंधक द्वारा संस्थान एंव नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित कार्यों कि विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में संस्थान के क्षेत्रिय पर्यवेक्षक मानसिंह, अजय बलवदा, ग्राम सेवक प्रियंका जाखड, एलडीसी राकेश, हनुमान, कर्मवीर, बारसीलाल भगत, लीलाधर योगी, धर्मादेवी, सुनिता, विनोद, रामस्वरूप हवलदार, ताराचन्द, हंसराम, विनोद, मुकेश, मोहरसिंह, सुनिल, सुरेन्द्र, रामनिवास पुजारी, कमला, शांतिदेवी, सावित्री, शीशराम, गुरूदयाल आदि ग्रामीणजन समस्त उपस्थित रहें।

Related Articles