सीकर में कोर्ट कर्मचारी के घर लाखों की चोरी:बेहोशी की स्प्रे कर परिवार को कमरे में किया बंद, जेवरात व कैश ले गए
सीकर में कोर्ट कर्मचारी के घर लाखों की चोरी:बेहोशी की स्प्रे कर परिवार को कमरे में किया बंद, जेवरात व कैश ले गए

सीकर : सीकर के उत्तम नगर में चोरों ने सो रहे परिवार पर स्प्रे छिड़ककर बेहोश कर दिया चोरी की। चोर घर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व कैश चोरी कर भाग गए। चोर मकान के पीछे की खिड़की तोड़कर घर के अंदर घुसे थे। वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई जिसमें 4 चोर घर में एंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
शिकायतकर्ता नरेंद्र गंवारिया (35) निवासी स्वामियों का मोहल्ला, वार्ड नंबर-18 (सीकर) ने बताया कि वह सीकर एडीजे कोर्ट में कर्मचारी है। वह रात के करीब 10 बजे खाना खाकर अपने परिवार के साथ सो गया था। देर रात को करीब ढाई-तीन बजे के बीच उनके मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। चोर मकान के पीछे की खिड़की तोड़कर घर में घुसे और सो रहे परिवार पर बेहोशी की स्प्रे का छिड़काव किया। जिससे उनका पूरा परिवार बेहोश हो गया। इसके बाद चोरों ने सो रहे परिवार को कमरे में बंद कर दिया और बाहर के गेट को साड़ी से बांध दिया ताकि शोर-शराबा होने पर परिवार बाहर के लोग बाहर न निकल सकें और वह भाग जाएं। बाद में चोर घर की अलमारी के लॉक तोड़कर 3 लाख के सोने-चांदी के जेवरात व 70 हजार कैश चोरी कर भाग गए। चोरों ने घर से बाइक निकालने की कोशिश भी की लेकिन निकाल नहीं पाए। इसके बाद वह खिड़की से ही भाग गए।
सुबह जब परिवार के लोगों को जाग हुई और कमरे का गेट खोलना चाहा तो गेट बाहर से बंद था। बाद में पड़ोसियों को फोन कर गेट खुलवाया। देखा कि घर में चोरी हो चुकी थी और सामान बिखरा हुआ था। चोर कैश और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर भाग गए थे। नरेंद्र ने बताया कि मोहल्ले में पिछले 1 महीने में चोरी की यह पांचवी वारदात है, लेकिन पुलिस चोर पकड़ने में असफल है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की एएसआई तूफान सिंह कर रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।