फतेहपुर-चूरू बाइपास पर एक्सयूवी डिवाइडर से टकराई:हरियाणा के दो लोग घायल, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर
फतेहपुर-चूरू बाइपास पर एक्सयूवी डिवाइडर से टकराई:हरियाणा के दो लोग घायल, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर

फतेहपुर : फतेहपुर के रामगढ़ कस्बे के फतेहपुर-चूरू बाइपास पर बुधवार रात एक सड़क हादसे में एक्सयूवी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में सवार हरियाणा निवासी दो युवक घायल हो गए। रामगढ़ पुलिस के अनुसार देर रात एक्सयूवी गाड़ी फतेहपुर से चूरू की ओर जा रही थी। हाईवे पर अचानक घुमाव आने से गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और वह रेलिंग तोड़ते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस की टीम ने घायलों नवीन और नरेंद्र को रामगढ़ के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सिर में गंभीर चोट लगने के कारण जिला अस्पताल चूरू रेफर किया गया। फिलहाल जिला अस्पताल में दोनों का उपचार जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।