गुहाला के सुरेंद्र को 5 करोड़ रुपए का अनुसंधान अनुदान:जर्मनी की यूनिवर्सिटी में पोस्ट डॉक्टरेट शोध के लिए चुने गए
गुहाला के सुरेंद्र को 5 करोड़ रुपए का अनुसंधान अनुदान:जर्मनी की यूनिवर्सिटी में पोस्ट डॉक्टरेट शोध के लिए चुने गए

नीमकाथाना : नीमकाथाना के गुहाला गांव के डॉ. सुरेंद्र सैनी को जर्मनी की प्रतिष्ठित टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूरेमबर्ग, ओहम में पोस्ट डॉक्टरेट शोध के लिए चुना गया है। उन्हें वाल्टर बेंजामिन पोजीशन पर नियुक्त किया गया है। डॉ. सैनी को दो साल के लिए 5 करोड़ रुपए का अनुसंधान अनुदान मिलेगा। वे प्रोफेसर उलरिच उलमार के मार्गदर्शन में काम करेंगे। डॉ. सैनी ने राजस्थान विश्वविद्यालय के रसायन विभाग से अपना शोध कार्य पूरा किया है। उनके शोध निदेशक डॉ. विजय परेवा थे।
यह उपलब्धि न सिर्फ डॉ. सैनी के लिए बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गौरव की बात है। उनके पिता सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं। इस सफलता से गुहाला गांव में खुशी का माहौल है। टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूरेमबर्ग यूरोप की प्रमुख तकनीकी संस्थाओं में से एक है। डॉ. सैनी का चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय शोधकर्ताओं की प्रतिभा को दर्शाता है। यह राजस्थान विश्वविद्यालय के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है।