[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एसएसओ आईडी (SSO ID) पर होगा एन.पी.एस लेजर अपडेशन का कार्य


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एसएसओ आईडी (SSO ID) पर होगा एन.पी.एस लेजर अपडेशन का कार्य

एसएसओ आईडी (SSO ID) पर होगा एन.पी.एस लेजर अपडेशन का कार्य

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, जयपुर के निर्देशानुसार एन.पी.एस लेजर अपडेशन का कार्य SSO ID पर किया जाना है। विभाग के संयुक्त निदेशक महीपाल मोटासरा ने बताया कि सभी आहरण एवं वितरण अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्मिकों से नियुक्ति तिथि से 01.04.22 तक के एन.पी.एस पासबुक एवं प्रपत्र क बनाकर SSO ID पर अपलोड करा देवें तथा पासबुक की प्रतिलिपि को जिला कार्यालय राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग में देवें ताकि भविष्य में दावा प्रस्तुत करते समय कार्मिकों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

Related Articles