[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पौख जयरामदास बावड़ी आश्रम में बर्मलिन संत विश्राम दास महाराज के मूर्ति अनावरण समारोह में उमड़ी श्रद्धा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पौख जयरामदास बावड़ी आश्रम में बर्मलिन संत विश्राम दास महाराज के मूर्ति अनावरण समारोह में उमड़ी श्रद्धा

भंडारी में हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद, संतों का विदाई देकर किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार 

उदयपुरवाटी : पौख गांव के प्रसिद्ध जयरामदास बावड़ी आश्रम में सोमवार को ब्रमलिन संत विश्राम दास महाराज की मूर्ति के स्थापना समारोह आयोजित हुआ। माधवदास महाराज नरसिंहपुरी ,आश्रम के महंत चरणदास महाराज सहित कई संत महंतो के सानिध्य में आयोजित इस भव्य आयोजन में गांव ढाणियों के भक्तो का सैलाब उमड़ पड़ा। शनिवार की रात्रि विशाल भजन संध्या का कार्यक्रम चला जिसमे स्थानीय और अन्य संत महात्माओं ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी।

सुबह यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद विधिवत पूजा अर्चना के साथ महाराज की मूर्ति की स्थापना की गई। दोपहर से देर रात तक भंडारे में आज पास के हजारों भक्तो ने प्रसाद पाया। बाहर से आए संत महात्माओं की सम्मान पूर्वक विदाई की गई। भंडारे में बाबा से जुड़े भक्तो ने व्यवस्था बनाने में बड़ा सहयोग किया।।तीन दिन तक चले इस धार्मिक आयोजन में महिला श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में मोजूद रहे।

महा मंडलेश्वर माधव दास महाराज, चरणदास महाराज, रघुवर दास, हरिदास, सज्जन दास सरवन सिंह गोगामेडी, रविन्द्र सिंह पोंख, मनोहर सिंह घासीराम गुर्जर समाज, सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा, दीवान गुर्जर सरवन गुर्जर विक्की गुर्जर श्री राम मीणा सांवरमल मीणा कैलाश शर्मा भगवती प्रसाद शर्मा गजराज सिंह,मंगेज राम, सुमआर सिंह अमर सिंह सुरेंद्र सिंह राजेंद्र सिंह हनुमान सिंह नाथू सिंह पूर्व सरपंच रामानंद स्वामी रुडसिह,नवरंग सैनी रामदेव सैनी इंद्र सिंह बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Related Articles