देवर ने नहाते हुए अश्लील वीडियो बनाए:विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर लगाए मारपीट के आरोप, एसपी को शिकायत दी
देवर ने नहाते हुए अश्लील वीडियो बनाए:विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर लगाए मारपीट के आरोप, एसपी को शिकायत दी

सीकर : सीकर के नेछवा इलाके में ससुराल के लोगों द्वारा महिला को परेशान करने का मामला सामने आया है। महिला के देवर ने उसके नहाते हुए अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिए। जिसके बाद अब वह वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल भी कर रहा है। आज शिकायत लेकर महिला सीकर एसपी भुवन भूषण यादव के पास पहुंची।
महिला ने एसपी को दी शिकायत
सीकर के नेछवा इलाके की रहने वाली महिला ने एसपी को शिकायत देकर बताया है कि उसका पति विदेश में नौकरी करता है। ऐसे में वह गांव ही रहती है। 7 जुलाई को ससुर रतनाराम, जेठानी मंजू सहित ससुराल के अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की। इसके साथ ही मंगलसूत्र, करीब 12,500 रुपए की नगदी सहित अन्य चीजें भी छीन ली। जिससे अब महिला को चलने में भी दिक्कत हो रही है। महिला का कहना है कि उसके ससुराल वाले जमीन बंटवारे को लेकर उसे पिछले 1 साल से परेशान कर रहे हैं। कभी उसके बिजली के तार काट देते हैं तो कभी मारपीट करते हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी
महिला का कहना है कि उसके देवर ने महिला के नहाते हुए अश्लील वीडियो भी बना रखे हैं। इन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर देवर ब्लैकमेल करता है कि उसके साथ रिलेशन बनाएं वरना वह वीडियो को फेसबुक पर डाल देगा।
महिला का कहना है कि हाल ही में जब मारपीट हुई तो नेछवा पुलिस दूसरे दिन उसके ससुर को लेकर गई और कुछ देर बाद ही वापस छोड़ दिया। महिला का कहना है कि उसकी नेछवा पुलिस थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद आज वह सीकर में एसपी से मिले के लिए पहुंची है।