महराना-बुहाना : उपखंड के महराना गांव में सोमवार को गाय उपचार शाला का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इसका निर्माण ग्रामीणों के सहयोग से किया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य मीनू गजराज, विशिष्ट अतिथि देव थालौर, प्रेमनाथ महाराज थे, जबकि अध्यक्षता महाराणा माता मंदिर पुजारी अमीलाल योगी ने की।
ग्रामीण प्रवीण योगी ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से बनाई जा रही गाय उपचारशाला में बीमारी और हादसों में घायल गायों का इलाज किया जाएगाा। मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य मीनू गजराज ने कहा कि गाय का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है, इसकी पूजा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।
इस मौके पर रणजीत सिंघाना, सुभाष ठेकेदार बुहाना, अमित योगी, सोनी सोमरा, हरीश गजराज, प्रवीण गोरीर, सुनील गोठ, संदीप डांगी, रोहित यादव, राहुल खानपुर, पवन चांद, सौरभ थालौर, कैलाश सीगड़, जयसिंह सीगड़, लखूराम, देवकरण, विकाश, धर्मवीर, कुलदीप, अजीत, बंटी, अनूप , अशोक, हेमराज, विकाश सीगड़, धीरज, नरेश,अंकित, रूपेंद्र, अभिषेक, अनिल, अशोक, प्रेम, वीरेन्द्र, गोपाल, सुनील, ओमप्रकाश, प्रीतम, आजाद, शीशराम, अनिल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।