झुंझुनूं : मर्जी से लव मैरिज की तो गुस्साए परिजन ज्वैलर घर में घुसकर विवाहिता को किडनैप कर ले गए। उन्होंने परिवार पर मिर्च पाउडर से हमला कर दिया। इसके बाद मारपीट की और विवाहिता को घसीटकर ले गए। सबने अपने चेहरे कपड़े से बांधे हुए थे। वारदात झुंझुनूं से सुल्ताना थाना इलाके के चनाना गांव में रविवार रात 11 बजे हुई।
सुल्ताना थाना इंचार्ज भजनाराम ने बताया- चनाना गांव में ज्वैलरी का शोरूम चलाने वाले गणेश सोनी के बेटे जितेंद्र सोनी (23) ने नागौर निवासी मोनिका कंवर (20) से 3 महीने पहले हिसार (हरियाणा) में लव मैरिज की थी। लड़की के परिजन मैरिज से नाराज थे। वे जितेंद्र और उसके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
रविवार रात लगभग 11 बजे मोनिका के पिता, मामा, ममेरे भाई समेत 10-12 लोग गणेश सोनी के घर में घुस आए। उन लोगों ने चेहरे कपड़ों से ढंक रखे थे। घरवालों से मारपीट कर वे मोनिका को घसीटते हुए ले गए।
जितेंद्र के पिता गणेश सोनी ने बताया- वारदात के वक्त मैं घर पर ही था। अचानक बहू के चिल्लाने की आवाज आई। मैंने दौड़कर देखा तो कुछ लोग मेरी बहू तो को जबरन खींचकर ले जा रहे थे। उन्हें रोकने की कोशिश की तो आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया। उन्होंने मुझ पर व मेरी पत्नी पर हमला किया और मारपीट की। इसके बाद वे बहू को ले गए। वे बहू मोनिका के पीहर के लोग थे।
आरोपी 2 कारों में आए थे। वे मोनिका को कार में डालकर ले गए। वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें वे घर में घुसते और मोनिका को घसीटकर ले जाते दिख रहे हैं। आरोप है कि हमलावरों ने लूटपाट भी की।
सोशल मीडिया पर हुई पहचान, मंदिर में की शादी
जानकारी के मुताबिक- जितेंद्र और मोनिका की जान-पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। 5 अप्रैल 2024 को दोनों अपने-अपने घर से निकल गए। इसके बाद उसी दिन दोनों हिसार (हरियाणा) पहुंच गए और सनातन मंदिर में शादी कर ली। दोनों कुछ दिन साथ रहे और 30 अप्रैल को झुंझुनूं एसपी के सामने पेश हुए। दोनों ने सुरक्षा की मांग की।
उधर, मोनिका के परिजनों ने 5 अप्रैल को ही नागौर के कोतवाली थाने में बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद मोनिका के पिता ने 23 अप्रैल को नागौर कोतवाली थाने ही जितेंद्र के खिलाफ बेटी के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने का मामला दर्ज कराया।
30 अप्रैल को जब जितेंद्र और मोनिका झुंझुनूं एसपी के सामने पेश हुए तो झुंझुनूं पुलिस ने नागौर पुलिस को सूचना दी। नागौर पुलिस दोनों को अपने साथ नागौर ले गई। जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया और मोनिका को एसडीएम के सामने पेश किया।
मोनिका ने जितेंद्र से शादी करने और उसी के साथ रहने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद पुलिस ने 2 मई को जितेंद्र को कोर्ट में पेश किया। मोनिका के बयाने के आधार पर उसे जमानत मिल गई। उसी दिन जितेंद्र और उसके परिजन मोनिका को अपने साथ चनाना (झुंझुनूं) ले आए। तब से दोनों पति-पत्नी के रूप में साथ चनाना में ही रह रहे थे। जितेंद्र पिता के साथ चनाना में ही शोरूम संभालता है।