जन्म दिवस पर की बच्चों के लिए जल व्यवस्था
जन्म दिवस पर की बच्चों के लिए जल व्यवस्था

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज द्वारा वीर विमल कुमार जांगिड़ के सौजन्य से प्रधानाचार्य वीरा मंजू देवी सोनानिया के (अवतरण दिवस) के अवसर पर सेठ बनारसी लाल रुंगटा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर में बच्चों के पानी की व्यवस्था हेतु वाटर कूलर का जीर्णोद्धार व पानी की टंकी एवं संपूर्ण जल व्यवस्था करवाई गई, अपेक्स द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम के अंतर्गत (कपड़े की थैली मेरी सहेली) बैनर का विमोचन कर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम हेतु समझाइस की गई। कार्यक्रम में संस्था संरक्षक डॉ एस एन शुक्ला, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, जॉन चैयरमेन नागरमल जांगिड़, जी सी एम मेंबर रमेश चंद्र शर्मा, विमलकुमार जांगिड़, वीरा मंजू सोनानिया, रीजन ट्रेजरार देवेंद्र कुमार गौड़, जोन ट्रेजरार शिव प्रसाद महर्षि, ओमप्रकाश ककराणीया, एन आर आई मुबारक अली पहाड़ियांन, चंद्र प्रकाश शुक्ला, अकराज कुरैशी, प्रदीप शुक्ला, बिहारी लाल सैनी, अशोक शर्मा, प्रमोद कुमार शर्मा, सूमेरसिंह कर्णावत, पाठशाला स्टाफ, विधार्थी एवं ग्राम पंचायत प्रतिनिधि व ग्राम वासी, भाजपा के जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, युवा नेता बबलू चौधरी, संस्था से वीर वीराएं, एवं काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे