केरलीबास में किया योगाभ्यास : स्वस्थ तन मन के लिए योग जरूरी_योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय
केरलीबास में किया योगाभ्यास : स्वस्थ तन मन के लिए योग जरूरी_योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : अमर बलिदानी विद्याधर सांई राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक सुगनसिंह खीचड़ के सानिध्य में आयुष योग प्रशिक्षक योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय ने विद्यार्थियों को योगाभ्यास करवाया। सूक्ष्म व्यायाम,प्राणायाम,आसन आदि का नित्यजीवन में महत्व रेखांकित करते हुए जितेन्द्र, सुनीता मीणा,रेखा शेखावत, विकास कुमार, राजबाला, सोना आदि ने भागीदारी निभाई । संस्था प्रधान खीचड़ ने योगाचार्य का आभार व्यक्त कर स्वस्थ तन मन के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया ।।