उप राष्ट्रपति की पत्नी सुदेश धनखड़ आई किठाना
जोड़िया बालाजी मन्दिर में विश्राम गृह का किया भूमि पूजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ सोमवार को अपने गांव किठाना आई। वे यहां पर निजी कार्यक्रमों के अलावा आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन व उप राष्ट्रपति के छोटे भाई एडवोकेट रणदीप धनखड़ व उनकी पत्नी सरोज धनखड़ की ओर से जोड़िया बालाजी मंदिर में बनवाए जा रहे एक विश्राम हॉल के भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लिया। जोड़िया गांव में स्थित प्रसिद्ध बालाजी मंदिर परिसर में विश्राम हॉल का डॉ. सुदेश धनखड़ ने भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लिया। इस इस दौरान महंत सज्जन कुमार के सानिध्य में भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया। इस हॉल के निर्माण से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को विश्राम करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही मंदिर में होने वाले सवामणी जैसे प्रसाद कार्यक्रमों में भी इसका उपयोग लिया जा सकेगा। इस मौके पर किठाना सरपंच सुभिता धनखड़, हीरेंद्र धनखड़, वीरेंद्र धनखड़, नरेश स्वामी, सुरेश कुमार, यशपाल, चंद्रभान, विजयसिंह, प्यारेलाल, शीशराम सहित अनेक लोग मौजूद थे।