[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हजरत सूफी बाबा अब्दुल गफूर नक्शबंदी का उर्स 29 जुलाई को


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हजरत सूफी बाबा अब्दुल गफूर नक्शबंदी का उर्स 29 जुलाई को

हजरत सूफी बाबा अब्दुल गफूर नक्शबंदी का उर्स 29 जुलाई को

कोटा : कनवास में दरगाह हजरत बाबा अब्दुल गफूर शाह नक्शबंदी का उर्स 29 जुलाई को धूमधाम से मनाया जाएगा। उर्स की तैयारियों को लेकर उर्स कमेटी की बैठक हुई। िजसमें दरगाह के तमाम सदर, मेंबर शामिल हुए। मीटिंग में दरगाह के सदर अब्दुल आसिफ खान ने बताया कि बाबा साहब का उपदेश सांप्रदायिक सद्भाव, अमन शांति का संदेश देना है। सभी धर्म के सूफी संतों का यही उपदेश है िक हमारे यहां सभी धर्म के लोग आते हैं।

जिनका हमेशा स्वागत, सम्मान होता है। मानवता ही हमारा पैगाम है। मीटिंग में प्रस्ताव रखा कि साफ-सफाई का ख्याल रखें। बालिका शिक्षा पर जोर दिया जाए। मीटिंग में दरगाह कमेटी के अब्दुल शकूर कुरैशी, बरकत मामू, महमूद, कलाम, गुड्डू, सदर अब्दुल आसिफ खान, लियाकत अली, इमरान बाबा, शमी, मोहसिन, अजहरुद्दीन, संजू, शराफत अली, राजू, मुस्ताक, शरीफ मौजूद रहे। सभी सदस्यों का डॉल्फिन एजुकेशन के अब्दुल हकीम ने स्वागत किया।

Related Articles