[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भृगुऋषि गौशाला में आजीवन गौसेवा का लिया संकल्प


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

भृगुऋषि गौशाला में आजीवन गौसेवा का लिया संकल्प

किशन महाराज ने श्री गणेश सर्वदर्शन अखाड़े में सदस्यता की ग्रहण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : लोहार्गल धाम : गोल्याणा में भृगुऋषि गौशाला में नवलगढ़ के किशन महाराज ने श्री गणेश सर्वदर्शन अखाड़े की सदस्यता ग्रहण कर भृगुऋषि गौशाला में आजीवन गौसेवा का संकल्प लिया । ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज की अध्यक्षता मे विधिवत सदस्यता फार्म भरकर, विक्रमदास महाराज की साक्षी में सदस्यता ग्रहण की। संत योगीदास महाराज राजस्थान प्रदेश संगठन मंत्री ने कहा सनातन संस्कृति में गौसेवा सबसे बड़ा धर्म है। हर हिंदू को प्रतिदिन गौसेवा करने के बाद ही भोजन करना चाहिए। गोल्याणा (लोहार्गल धाम) में गोचिकित्सालय के लिए भरपूर प्रयास किया जा रहा है। गौमाता की कृपा से ही वर्षा होती है, पृथ्वी हमे अन्न प्रदान करती है, अतः सभी को गौसेवा करना चाहिए। इस मौके पर प्रमोद पारीक, अनिल इंदौरिया, अशोक शर्मा, पिंटु कुमावत रहे मौजूद।

Related Articles