बाल संस्कार केंद्र शुरुआत
बाल संस्कार केंद्र शुरुआत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा
सीकर : सीकर में रानी सती रोड स्थित कच्ची बस्ती में विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति जिला उपाध्यक्ष ज्योति तनवानी के नेतृत्व में बाल संस्कार केंद्र की शुरुआत की गई। जिसमें बच्चों को तिलक लगाया गया प्रभु श्री राम का जाप कविता प्रार्थना और प्रेरक कहानी सुनाई गयी और मंत्र बुलवाया गया। अंत में बच्चों को अल्पाहार दिया गया। सेवा कार्य में उनके सहयोगी मातृशक्ति प्रखंड सहसंयोजीका का पायल कुमावत निशा, सुमित्रा शर्मा, मंजू देवी, संतोष तुलसी देवी, सुलोचना व कैलाशी एवं अन्य बहिने उपस्थित रही।