[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

188 वें दिन भी धरना जारी : शेखावाटी को बचाना है तो महाराणा प्रताप बनना पड़ेगा, पानी की राजनीति नीचाकाम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

188 वें दिन भी धरना जारी : शेखावाटी को बचाना है तो महाराणा प्रताप बनना पड़ेगा, पानी की राजनीति नीचाकाम

188 वें दिन भी धरना जारी : शेखावाटी को बचाना है तो महाराणा प्रताप बनना पड़ेगा, पानी की राजनीति नीचाकाम

चिड़ावा : चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैण्ड लालचौक पर नहर की मांग किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान ताराचंद तानाण की अध्यक्षता में आज 188 वें दिन भी जारी रहा। धरने को आज नौजवान सभा के जयन्त चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ने सात महीने से चल रहे किसानों के नहर आन्दोलन की कोई शुद्ध नहीं ली है बजाय वह ये आरोप मण्ढकर इतिश्री कर लेना चाहती है कि शेखावाटी में नहर आन्दोलन कांग्रेस की देन है परन्तु उनकी भूल है कि ये आन्दोलन किसी भी पार्टी या विरोधी भाजपा संगठन से प्रभावित होकर चल रहा है ।ये नहर आन्दोलन सीधा सीधा हमारे जीवन की मूलभूत समस्या पानी के लिए है। और उसी को केन्द्रित कर चालु हुआ है जबतक नहर नहीं मिलेगी धरना नहीं हटेगा ।

मैं युवा साथियों को भी आह्वान कर रहा हूं कि वे आगे आकर नहर आन्दोलन में शरीक होंवें और लड़ाई लड़ें हमें शेखावाटी को बचाना है तो महाराणा प्रताप बनना पड़ेगा और हर तरीके से पानी के समाधान तक पहुंचने के लिए जुगत लगानी चाहिए । सड़कों पर उतरे बिना आजतक कोई भी काम जनता का सरकारों ने नहीं किया है उन्हें जगाने के लिए जोर जोर से आन्दोलन का ढोल पीट-पीट कर सुनाना पड़ता है। ग़ैर राजनीतिक इस आन्दोलन को समर्थन देने के लिए सड़क पर उतरना होगा तभी सरकार जागृति में आऐंगी ।

वरना 1963 से उठता आ रहा शेखावाटी में पानी की कमी के मुद्दे का समाधान किसी को दिखाई ही नहीं दिया । क्या ये सरकारें जनता के त्राहि-त्राहि करने पर ही क्यों चेतती हैं। बहुत ही पहले आगामी समय से ही स्वयं सोच कर सरकार क्यों संज्ञान नहीं लेती हैं। मैं विनम्र निवेदन करते हुए हमारे युवा साथियों को बुलावा भेज रहा हूं इस लालचौक धरना प्लेटफार्म से कि आयें और महाराणा प्रताप की तरह त्याग कर इस वीरधरा मातृभूमि शेखावाटी को जरूर बचाने का कष्ट करें अन्यथा अगले साल तक तो मोतों का शिलशिला शुरू हो ही जाऐगा हमारा भी ये दायित्व बनता है। आगे आने वाली पीढ़ियां हमसे भी सवाल करेंगी तब हमारे पास मुंह ताकने के सिवाय कुछ ना बचेगा ।

धरने पर आज किसान सभा के जिला महामंत्री मदनसिंह ,तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, उपाध्यक्ष बजरंग बराला,नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री महिला विंग कमांडर सुनिता सांई पंवार, नौजवान सभा के करण कटारिया, सौरभ सैनी, दामोदर प्रसाद शर्मा, जगाराम योगी, सीताराम कुमावत, जयसिंह हलवाई, निक्कू, राजेश कुमार, योगिता डांगी, आकांक्षा प्रदीप यादव,मनोज अगवाना, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles