[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्काउट्स ने नवलगढ़ में किया भव्य स्वागत : स्काउट्स ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

स्काउट्स ने नवलगढ़ में किया भव्य स्वागत : स्काउट्स ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं स्काउट्स गाइड्स ने नवलगढ़ में किया शिक्षा मंत्री का स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के नवलगढ़ आगमन पर स्काउट जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुंडा,जिला मुख्य आयुक्त एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनसूईया सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुभाष चंद्र ढाका, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नवलगढ़ अशोक कुमार शर्मा, एसीबीओ महेंद्र सैनी,सी.ओ. स्काउट महेश कालावत, सी. ओ. गाइड सुभीता महला, नवलगढ़ स्काउट प्रधान मुरली मनोहर चोबदार के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री एवं विधायक जाखल को संगठन की परम्परा के अनुसार स्कार्फ पहनाकर, गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत, अभिनन्दन किया गया।

सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के रामदेव मंदिर आगमन पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नवलगढ़ के स्काउट्स,गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स ने लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया, स्काउट सचिव दशरथ लाल सैनी, सहायक सचिव शिवप्रसाद वर्मा के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया।

इस अवसर पर रोवर लीडर डॉ.संजय सैनी के नेतृत्व में पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने इंटरनेशनल जंबूरी कोरिया में भाग लेने वाले स्काउट हेमंत,कविराज एवं श्रीलंका जंबूरी में भाग लेने वाले स्काउट मोहित वर्मा, यश वर्मा एवं अभिषेक सैनी को माला पहनाकर शाबाशी दी। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने शिक्षा मंत्री को स्काउट गाइड संगठन की अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों से अवगत करवाया ।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, विधायक विक्रम सिंह जाखल ने स्काउट्स गाइड्स एवं पदाधिकारियों के साथ ग्रुप फोटो करवाई तत्पश्चात एक पेड़ मां के नाम लगाए गए। इस दौरान एसीबीईओ महेंद्र सैनी, नगेंद्र सेवदा, सुलतान सिंह सैनी, रुक्मानंद खत्री,बाबूलाल सैनी,सुनीता, बीना चंदेल , स्काउट प्रधान गंगाधर सूंडा, सी. ओ. गाइड सुभिता महला, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार शर्मा,सहायक निदेशक अशोक जांगिड़, स्थानीय संघ प्रधान मुरली मनोहर चौबदार, रामावतार सबलानिया, दशरथ लाल सैनी ,रामावतार सबलानिया, शिव प्रसाद वर्मा, डॉ.संजय सैनी सहित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परसरामपुरा ,महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय झाझड़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल नवलगढ़, प्रेरणा पब्लिक स्कूल नवलगढ़ के स्काउट्स गाइड्स एवं पोद्दार कॉलेज नवलगढ़ के रोवर्स तथा मरुधर ओपन के रोवर रेंजर के उपस्थित रहे ।

Related Articles