[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

समिति का पांच दिवसीय हरियाली है तो खुशहाली है पौधरोपण अभियान का हुआ शुभारम्भ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

समिति का पांच दिवसीय हरियाली है तो खुशहाली है पौधरोपण अभियान का हुआ शुभारम्भ

समिति का पांच दिवसीय हरियाली है तो खुशहाली है पौधरोपण अभियान का हुआ शुभारम्भ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

चुरू : इंसानियत एकता सेवा समिति ओर से राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में समिति व्यवस्थापक जाफर खान के नेतृत्व में “हरियाली है तो खुशहाली है” पांच दिवसीय पौधरोपण अभियान का शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर अभियान आयोजक करामत खान उर्दू अदीब ने बताया कि अभियान का उद्देश्य क्षेत्र को हरा-भरा करना व अधिकाधिक पौधरोपण कर उनका संरक्षण करना है । उन्होंने कहा कि अभियान के तहत अगले पांच दिनों में जिले भर में 700 से अधिक पौधे लगाकर उनकी सार संभाल की जाएगी। समिति संस्थापक करामत खान उर्दू अदीब ने सभी का आभार जताया

इस दौरान प्रधानाध्यापक नियाज मोहम्मद, समिति सहायक सचिव आवेश कुरैशी, संयोजक नौशाद खान, जावेद खान, डॉ इदरीस खान गौड़, प्राप्त खान, इदरीस खत्री ‘राज़’, सुलेमान मणियार, डॉ अखतर खान, आमीन खान, हमीद खान रिसालदार, कमलेश सैनी, शाहरुख खान, अध्यापक इमरान खान, महबूब खान, जंगशेर खान, मुस्तफा खान, अबरार डीके आदि ने सहयोग किया।

Related Articles