[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

25 लाख रंगदारी मांगने वाली ‘आजाद गैंग’ पकड़ी गई:भाजपा नेता से की थी डिमांड, 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश महेश कुम्भकला भी गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

25 लाख रंगदारी मांगने वाली ‘आजाद गैंग’ पकड़ी गई:भाजपा नेता से की थी डिमांड, 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश महेश कुम्भकला भी गिरफ्तार

25 लाख रंगदारी मांगने वाली 'आजाद गैंग' पकड़ी गई:भाजपा नेता से की थी डिमांड, 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश महेश कुम्भकला भी गिरफ्तार

नीमकाथाना : भाजपा नेता और खनन कारोबारी से 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में जिला स्पेशल टीम और थोई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आजाद गैंग के 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश महेश कुम्भाकला और शरण देने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

नीमकाथाना जिला स्पेशल टीम और साइबर सेल ने टीम गठित कर उच्च अधिकारियों के निर्देशन में मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए बाड़मेर, बीकानेर और जयपुर में जगह-जगह दबिश दी। शुक्रवार देर रात को डीएसटी टीम और थोई पुलिस ने मुख्य आरोपी महेश कुम्भाकला निवासी ढाणी कुम्भाकला पुरानाबास, और आरोपी को शरण देने वाले सुनील कुमार नटवाडिया निवासी झालरा गोविंदपुरा, मुकेश कुमार निवासी त्रिलोकपुरा और सुनील कुमार निवासी त्रिलोकपुरा को चीपलाटा की पहाड़ियों से गिरफ्तार किया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में जिला स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार और साइबर सेल के बनवारी लाल की विशेष भूमिका रही। वहीं पुष्पा टू ऑपरेशन के तहत आरोपियों की थाने में परेड करवाई गई। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी महेश पर विभिन्न स्थानों में आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।

1 अक्टूबर की रात को प्रीतमपुरी में स्थित क्रेशर पर बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और वहां काम कर रहे मजदूरों को धमकी भरा लेटर थमाया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता दौलत राम गोयल और उसके छोटे भाई महेंद्र गोयल को कह देना कि अगर कांटा चलाना है तो 25 लाख रुपए फिरौती देनी होगी नहीं तो जान से मार देंगे। बदमाशों ने भागते हुए क्रेशर पर दो बार फायरिंग भी की, जिसमें क्रेशर मजदूर बाल-बाल बच गया।

ग्यारसीलाल पुत्र कालूराम जाट निवासी प्रीतमपुरी, संदीप सौलेत उर्फ सुखा शूटर पुत्र कालूराम जाट निवासी प्रीतमपुरी, अभिषेक पुत्र बाबुलाल यादव निवासी निवाण देवथला खेजडोली, प्रदीप यादव पुत्र सुलतान यादव निवासी करडका, अभिषेक यादव पुत्र बाबूलाल निवासी देवथला खेजडोली, रामसिंह उर्फ सुरेंद्र पुत्र रामचंद्र बागडिया निवासी सराय को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

इस टीम में थाना अधिकारी इन्द्राज सिंह, स्पेशल टीम उपनिरीक्षक सरदारमल, सीताराम, फूलचन्द, स्पेशल टीम से दिनेश, बनवारीलाल साइबर सेल, प्रभुदयाल, सीताराम, मुकेश, संजय सिंह, रामु सैनी, बलबीर सिंह, विधाधर, अनिकेत, राजेन्द्र, बलवीर, रोहिताश, सागरमल शामिल रहे। गिरफ्तार करने में जिला स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार और साइबर सेल के बनवारी लाल की विशेष भूमिका रही।

Related Articles