[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फावड़े से जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार:पुलिस से बचने के लिए ठिकाने बदल रहा था, घर आया तो पकड़ा गया, 4 माह से फरार था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

फावड़े से जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार:पुलिस से बचने के लिए ठिकाने बदल रहा था, घर आया तो पकड़ा गया, 4 माह से फरार था

फावड़े से जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार:पुलिस से बचने के लिए ठिकाने बदल रहा था, घर आया तो पकड़ा गया, 4 माह से फरार था

सीकर : सीकर जिले की दांतारामगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले चार माह से फरार चल रहा था। आरोपी ने शिकायतकर्ता पर फावड़े से जानलेवा हमला किया था और मौके से भाग गया था।

दांतारामगढ़ एसएचओ भवानी सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 मार्च 2024 को मेई गांव में शिकायतकर्ता कालूराम कीर पर आरोपी नरेंद्र सिंह शेखावत उर्फ नंदू सिंह ने फावड़े से जानलेवा हमला करते हुए हत्या करने का प्रयास किया था। इस दौरान कालूराम गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका दो महीने तक जयपुर के अस्पताल में इलाज चला। कालूराम का इलाज अभी भी जारी है।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।जिसके बाद पुलिस ने हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू दी और आरोपी की तलाश में जुट गई। आज पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिलेगी आरोपी अपने गांव में देखा गया है। सूचना मिलने पर एएसआई राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और दबिश दी गई। पुलिस ने आरोपी नरेंद्र को मेई से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए बार-बार ठिकाने बदल रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश का रिमांड लिया जाएगा।

Related Articles