[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मानोता जाटान के शहीद रामकुमार सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण एवं पौधारोपण का कार्यक्रम का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मानोता जाटान के शहीद रामकुमार सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण एवं पौधारोपण का कार्यक्रम का आयोजन

पर्यावरण संरक्षण को लेकर विद्यालय परिसर में एसडीएमसी सदस्यों, विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों के सहयोग से 101 पौधे लगाये

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानोता जाटान के शहीद रामकुमार सिंह राउमावि में शुक्रवार को प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र चेजारा की अध्यक्षता में राज्य सरकार के ओर से दी गई पाठ्य पुस्तक वितरण एवं पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सरपंच बहादुर मल मेघवाल थे विशिष्ट अतिथि रविंद्र पायल, पूर्व सरपंच अमर सिंह झाझड़िया,ठेकेदार चंदगीराम ढाका मास्टर सभाचंद ढाका, गुरदयाल ढाका, बृजलाल शर्मा गोकुल मेघवाल,देवकरण पायल, सुमेर मेघवाल दलीप ढाका थे। प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र चेजारा ने बताया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया। राज्य सरकार की ओर से दी गई निशुल्क पाठ्य पुस्तक विद्यार्थियों को वितरित की गई एवं राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम को प्रोजेक्टर के माध्यम से सीधा विद्यार्थियों को दिखाया गया। प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा मंत्री के निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम को देखकर विद्यार्थियों ने खुशी जाहिर की।

विद्यालय परिसर में एसडीएमसी सदस्यों, विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों के सहयोग से 101 पौधे अशोक, गुलमोहर,जामुन, नीम, अमरूद,गुलाब, बील एवं चंपा के फलदार, छायादार एवं औषधि पौधे लगाकर परवरिश करने की शपथ ली। प्रधानाचार्य ने पौधे लगाने के प्रति जागरूक किया और कहां पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दे।उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन काल में कम से कम पांच पेड़ अवश्य लगाने चाहिए ,उन्होंने स्टाफ ,छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।

कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता संजय काजला ने किया। इस मौके पर संजय वीर सिंह, दिलीप सिंह, व्याख्याता विनीत सिंह, वर्षा धबाई, सुनीता ढाका, मंजू, सुनीता मीणा सहित विद्यालय स्टाफ, ग्रामवासी एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

Related Articles