उदयपुरवाटी में ट्यूबवेल से निकला काला पानी:8 दिन से लोगों गंदे पानी की हो रही थी सप्लाई, प्रशासन ने सैंपल सौंपा
उदयपुरवाटी में ट्यूबवेल से निकला काला पानी:8 दिन से लोगों गंदे पानी की हो रही थी सप्लाई, प्रशासन ने सैंपल सौंपा

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में पिछले आठ दिनों से लोगों को गंदा पानी सप्लाई हो रहा था। स्थानीय निवासियों की शिकायतों पर पीएचईडी विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। जांच में पाळी डूंगरी के पास स्थित पांच नंबर ट्यूबवेल से काला और तेल जैसा चिकना पानी निकलता पाया गया। यह पानी पीएचईडी के स्टोरेज टैंक में जाकर पूरी सप्लाई को प्रभावित कर रहा था। जेईएन एमएल सैनी के नेतृत्व में टीम ने पानी का सैंपल लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा है।
पीएचईडी के अधिकारियों के अनुसार, ट्यूबवेल में लगी बारीक जाली से छनकर काला पत्थर पानी के साथ बह रहा है। कुछ अन्य ट्यूबवेलों में भी मिट्टी मिश्रित पानी मिला है, लेकिन वह ज्यादा खराब नहीं है। विभाग ने स्पष्ट किया कि यह नालियों का गंदा पानी नहीं है और न ही पाइप लीकेज की समस्या है। पहले लोग अलग-अलग दिनों में पानी सप्लाई होने के कारण एकजुट नहीं हो पा रहे थे। शिकायत करने जाने वालों को अधिकारी नहीं मिलते थे और कर्मचारी कैंप या साइट विजिट का बहाना बनाकर टाल देते थे। अब प्रशासन ने पीएचईडी अधिकारियों से जवाब तलब किया है।