SFI ने झुंझुनूं सूचना केंद्र भवन अधिग्रहण मामले में पत्रकारों का किया समर्थन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
SFI ने झुंझुनूं सूचना केंद्र भवन अधिग्रहण मामले में पत्रकारों का किया समर्थन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने झुंझुनूं सूचना केंद्र भवन के अधिग्रहण के प्रयास के खिलाफ जिले के पत्रकारों के समर्थन में आज नवलगढ़ उपखंड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन SFI के तहसील अध्यक्ष कर्मवीर गुर्जर के नेतृत्व में दिया गया।
कर्मवीर गुर्जर ने इस दौरान कहा कि सूचना केंद्र भवन के अधिग्रहण के प्रयासों के विरुद्ध पत्रकारों द्वारा उठाई जा रही आवाज पूरी तरह से उचित और न्यायसंगत है। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और उसके अस्तित्व, गरिमा और सुविधाओं से छेड़छाड़ किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं होगी।
SFI ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि पहले मिले स्पष्ट आश्वासनों के बावजूद, PRO कार्यालय की बिल्डिंग को ACB न्यायालय के लिए आवंटित करने की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है। संगठन का मानना है कि इससे न केवल पत्रकारों की सुविधाएं प्रभावित होंगी, बल्कि वाचनालय और पुस्तकालय जैसी महत्वपूर्ण संस्थाएं भी खत्म हो जाएंगी।
ज्ञापन में छात्र संगठन ने मांग की है कि सूचना केंद्र परिसर की मूल संरचना और उद्देश्य से छेड़छाड़ को तत्काल रोका जाए। इसके साथ ही, ACB न्यायालय के लिए अन्य वैकल्पिक सरकारी भवनों की पहचान की जाए, और इस मामले में दोषी अधिकारियों की भूमिका की निष्पक्ष जांच कर उनकी जवाबदेही तय की जाए।
SFI के संयुक्त सचिव अमित सैनी ने चेतावनी दी कि यदि पत्रकारों की मांगों को अनसुना किया गया, तो SFI जिले भर के प्रत्येक विद्यार्थी को साथ लेकर उग्र आंदोलन करने के लिए तैयार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रेस की आवाज को दबाने का कोई भी प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और SFI पत्रकारों के हक में मजबूती से उनके साथ खड़ा है।
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष कर्मवीर गुर्जर, संयुक्त सचिव अमित सैनी, सिद्धार्थ, मुजाहिद, राजवीर सिंह, उमेद, चिराग, राहुल, अभिषेक और अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।