चिड़ावा में युवक पर मधुमक्खियों ने किया हमला:खेत में दवा छिड़काव कर रहा था, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
चिड़ावा में युवक पर मधुमक्खियों ने किया हमला:खेत में दवा छिड़काव कर रहा था, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

चिड़ावा : चिड़ावा के गिडानिया गांव में सोमवार को एक विचित्र घटना हुई। खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करते समय सुरेंद्र नामक युवक पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। घटना के समय सुरेंद्र ट्रैक्टर से खेत में दवा छिड़क रहा था। पास के नीम के पेड़ पर बने मधुमक्खियों के छत्ते से अचानक सैकड़ों मधुमक्खियां उड़कर उस पर टूट पड़ीं। साथी मजदूरों ने सुरेंद्र को बचाने की कोशिश की, लेकिन मधुमक्खियों ने उसे कई जगह डंक मार दिए। डंक लगने से उसके शरीर में तेज जलन और सूजन हो गई। साथी मजदूर तुरंत उसे चिड़ावा के उप-जिला अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर निर्मला और नर्सिंग स्टाफ ने प्राथमिक उपचार किया। समय पर इलाज मिलने से सुरेंद्र की स्थिति अब स्थिर है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार वह खतरे से बाहर है।